देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी प्रदेशवासियों से तम्बाकू के सेवन की आदत का त्याग करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो शरीर में कैंसर जैसे घातक रोग का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू इस प्रकार का नशा है जिसके दुष्प्रभाव धीरे-धीरे सामने आते हैं। हमारे आज के नौजवान तम्बाकू के खतरों के प्रति सचेत रहकर समाज में इसके प्रति जन जागरूकता बढ़ायें।
राज्यपाल ने कहा कि किसी भी रूप में तम्बाकू के सेवन से बचें। जो तम्बाकू का सेवन करते हैं वह तम्बाकू सेवन बंद करें, जो नहीं करते वह शपथ लें कि जीवन में न तो स्वयं तम्बाकू का सेवन करेंगे नहीं अपने परिचितों को करने देंगे और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे।