नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के धुरंधर कैरेबियाई ऑफ स्पिनर सुनील नारायण आईपीएल-8 के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत मामले में जांच के बाद उन पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया।
नारायण के खिलाफ 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी की शिकायत की गई थी। इसके बाद मैच अधिकारियों ने उन्हें चेन्नई के श्रीरामचंद्र आथ्रोस्र्कोपी एंड स्पोटर्स साइंस सेंटर जाने की सलाह दी थी जहां उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में साफ किया गया है कि यदि नारायण आगामी मैचों में ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो मैदानी अंपायर उस गेंद को नो बॉल करेंगे।
एक बयान जारी कर कहा गया कि, अवैध गेंदबाजी एक्शन के नियमों के अनुसार नारायण का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है। इसके बाद समिति ने फैसला किया है कि नारायण बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराए जाने वाले मैचों में ऑफ स्पिन गेंदबाजी नहीं करेंगे और आईपीएल भी इसी का एक हिस्सा है। हालांकि उन्हें नकल गेंद और सीधी गेंद फेंकने की अनुमति दी गई है।
5 comments