आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाज़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने करियर में पहली बार नंबर एक के पायदान पर पहुंचे हैं। आईसीसी (एमआरएफ टायर्स ) ने मंगलवार को चैंपयिंस ट्रॉफी 2017 के लीग मैच खत्म होने के बाद यह रैंकिंग जारी की है।
बता दें कि टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली टॉप पर काबिज़ साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डि विलियर्स से 22 और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर से 19 अंक पीछे थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 81 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद उन्होंने दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके पहले डिविलियर्स नंबर एक और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर काबिज़ थे। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर थे।
कोहली एक अंक की बढ़त लेते हुए वॉर्नर से आगे निकल गए हैं। कोहली अब 862 अंक के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का जिनके 861 अंक हैं। वहीं साउथ अफ्रीका डिविलियर्स 847 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के चलते उन्होंने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वो पांच स्थान ऊपर खिसक गए हैं और अब वनडे रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बावजूद आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका टीम की बादशाहत कायम है। वो 119 अंक के साथ पहले नंबर पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया 117 अंक के साथ दूसरे और भारत भी 117 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। अगर फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ तो भारत इंग्लैंड को हराकर टॉप पर पहुंच सकता है। लेकिन उसके अंक भी साउथ अफ्रीका के बराबर (119 अंक ) होंगे।