लखनऊ: केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों की मूलभूत समस्याआंे के प्रति कतई संवेदनशील नहीं हैं, आये दिन किसानों द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के निराकरण की बात कहने पर उन्हें लाठियो और गोलियोें का शिकार होना पड़ रहा है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, किन्तु संवेदनहीन सरकारों के कानों तक किसानों का करुण क्रन्दन सुनाई नहीं पड़ रहा है। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार होने के बावजूद किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया, यही स्थिति देश व प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों की है, जिनसे चुनाव के दौरान रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाने का वादा किया गया था, परन्तु केन्द्र सरकार को तीन वर्ष तथा प्रदेश सरकार को लगभग 100 दिन पूरे हो गये हैं‘ परन्तु अभी तक बेरोजगार नौजवानों और किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश में किसानों और बेरोजगार नौजवानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर जी प्रदेश के सभी जिलों में जिला-शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा ‘‘हक मांगो अभियान’’ ‘न कर्ज माफी- न रोजगार का मौका- प्रचण्ड बहुमत- फिर भी प्रचण्ड धोखा’ के तहत आयोजित चैपाल और पंचायत कार्यक्रम की शुरुआत 15 जून 2017 को अलीगढ़ से कर रहे हैं। इसी श्रृंखला मंे प्रदेश अध्यक्ष 16 जून को आगरा, 17 जून को गौतमबुद्ध नगर, 19 जून को लखनऊ, 20 जून को उन्नाव तथा 21 जून को बाराबंकी में किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों की पंचायत व चैपाल में हिस्सा लेंगे।