गौतमबुद्धनगर: थाना सैक्टर 20 नोएडा पर श्री आशीष वैद नि0 एमसी-27 सातवाॅ तल से0 16 फिल्म सिटी नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर मु0अ0सं0 430/2017 धारा 419/420 भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
दिनांक 23-06-2017 को साइबर क्राइम सैल जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा राजा गार्डन थाना मोतीबाग दिल्ली से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 हार्डडिस्क, 28 मोबाइल फोन, 77 सिमकार्ड, 15 डेविट/के्रडिट कार्ड, 2 पैनकार्ड, पहचान पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए ।
अभियुक्त शातिर किस्म के ठग है जो कम्पनी होमशाॅप-18 के ग्राहकों के मोबाइल नम्बरों का डाटा एकत्रित कर उन नम्बरों पर फोन करते थे तथा होमशाॅप-18 के ग्राहकों से कहते थे कि आपका नम्बर लक्की कस्टमर के रूप में सलेक्ट हुआ है तथा आपके द्वारा आज 4000 रू0 की शाॅपिंग करने पर एक गिफ्ट दिया जायेगा। अभियुक्त इस तरह ग्राहकों को भरोसे में लेकर अपने निजी पेटीएम वाॅलेट में रूपये ट्रान्सफर करा लेते थे। अभियुक्त हर ग्राहक से अलग-अलग मोबाइल नम्बरों पर पेटीएम वाॅलेट बनाकर लाखो रूपये ट्रान्सफर करा चुके थे। अभियुक्त रूपये ट्रान्सफर कराने के बाद उस सिम को तोडकर फेंक देते थे। अभियुक्त विगत 6 माह से इसी तरह से अनेकों ग्राहकों को ठग चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राहुल सिंघानिया पुत्र कमल सिंघानिया निवासी एन-28 छाबडा कालौनी शालीमार गार्डन गाजियाबाद।
2. राजकुमार पुत्र बलदेव निवासी ग्राम इचाक थाना हजारीबाग जिला हजारीबाग हाल नि0 शास्त्री पार्क द्वितीय पुश्ता न्यू उस्मानपुर दिल्ली।
3. तेजपाल सिंह पुत्र गुरूदेव सिंह नि0 ग्राम सन्तोषगण थाना हरोली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश हाल नि0 जे-70 द्वितीय तल गणेशनगर दिल्ली।
बरामदगी
1. 3 हार्डडिस्क, 2. 28 मोबाइल फोन, 3. 77 सिमकार्ड, 4. 15 डेविट/के्रडिट कार्ड, 5. 2 पैनकार्ड, 6. एक पहचान पत्र, 7. एक ड्राइविंग लाइसेंस।