15.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अल्मोडा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुएः मुख्यमंत्री

अल्मोडा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुएः मुख्यमंत्री
उत्तराखंड

अल्मोड़ा: विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान देना होगा तभी हम प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करा पायेंगे यह बात प्रदेश के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 12033.03 लाख रू0 के लोकार्पण व शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि आज 7426.45 लाख रू0 की योजनाओं को लोकापर्ण किया गया जिसमें विधानसभा अल्मोड़ा के नगरपालिका परिषद, अल्मोड़ा के आन्तरिक मार्गों का पुनः निर्माण/पुर्नस्थापना का कार्य लागत रू0 907.00 लाख, जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में मनिआगर-नगरखान मोटर मार्ग का पुनः निर्माण व सुधार कार्य लागत रू0 134.56 लाख, जिला योजना अन्तर्गत- पशुचिकित्सालय बाडेछीना के अनावासीय भवन का निर्माण लागत रू037.47 लाख, अल्मोड़ा-बेरीनाग-अस्कोट मोटर मार्ग राज्य मार्ग सं0 03(बाडेछीना-सेराघाट प्रभाग) के किमी0 19 में क्षतिग्रस्त मार्ग मरम्मत कार्य लागत रू0 26.59 लाख, अल्मोड़ा-बेरीनाग-अस्कोट मोटर मार्ग राज्य मार्ग सं0 03 (बाडेछीना-सेराघाट प्रभाग) के किमी0 40 में क्षतिग्रस्त मार्ग एवं दीवार का मरम्मत कार्य लागत रू0 26.23 लाख, इसी प्रकार विधानसभा रानीखेत के नगर पालिका (छावनी परिषद) रानीखेत के आन्तकि मार्गों का पुनः निर्माण/पुर्नस्थापना का कार्य लागत रू0 320.00 लाख, कार्यालय भवन अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड भिकियासैण लागत रू057.86 लाख, कार्यालय भवन उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड भिक्यिासैण लागत रू0 57.70 लाख, विधानसभा द्वाराहाट के गनाई-जौरासी मोटर मार्ग का पुनः निर्माण/पुर्नस्थापना का कार्य लागत रू0 1225.85 लाख, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भवन चैखुटिया का निर्माण लागत रू0 114.22 लाख, रा0उ0मा0वि0 खजुरानी में कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 22.00 लाख, विधानसभा सल्ट में राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय गैरखेत लागत रू0 97.37 लाख, भिकियासैंण मासी एवं देघाट-बुंगीधार मोटर मार्ग का पुनः निर्माण/पुर्नस्थापना का कार्य लागत रू0 1423.54 लाख, विधानसभा सोमेश्वर में कोसी-दौलाघट-बिन्ता एवं बिन्ता सोमेश्वर मोटर मार्ग का पुनः निर्माण/पुर्नस्थापना लागत रू0 2673.00 लाख, विधानसभा जागेश्वर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चगेठी भवन निर्माण लागत रू0 99.99 लाख, रा0इ0का0 सत्यों में 04 कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत रू0 54.77 लाख, रा0इ0का0 जसकोट में 04 कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत रू0 51.60 लाख, रा0क0उ0मा0वि0 ध्याड़ी में 04 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत रू0 50.48 लाख, रा0इ0का0 नैनी चैगर्खा में 04 कक्षा कक्ष एवं चाहरदीवारी निर्माण लागत रू0 49.22 लाख है।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने 4606.58 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें विधानसभा अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-शहरफाटक मोटर मार्ग से ग्राम ढौरा तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण लागत रू0 338.03 लाख, मोबाइल फौरेंसिक यूनिट अल्मोड़ा में भवन निर्माण लागत रू0 55.63 लाख, जनपद में पर्यटन/स्थानीय संस्कृति एवं म्यूरेल का निर्माण/सौन्दर्यीकरण लागत रू0 23.50 लाख, रा0प्रा0वि0 नौगाॅव में कक्षा कक्ष निर्माण एस0एसी0पी0 लागत रू0 20.25 लाख, रा0उ0मा0वि0 तलाड़ में 02 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 15.12 लाख, रा0ई0का0 नगरखान में 02 कक्षा कक्ष निर्माण एस0सी0पी0 लागत रू0 14.46 लाख, रा0उ0मा0वि0 चैराकलेत में 02 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 14.46 लाख, विधानसभा रानीखेत में जनपद अल्मोड़ा के विधान सभा क्षेत्र रानीखेत के अन्तर्गत चैबटिया कुनलाखेत बमस्यूॅ मोटर मार्ग से भड़गाॅव के मध्य मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत रू0 82.82 लाख, रा0 प्रथमिक विद्यालय गुजरगढ़ी में भवन निर्माण लागत रू0 60.74 लाख, रा0इ0का0 चैनलिया में चाहरदीवारी निर्माण लागत रू0 58.53 लाख, रा0उ0मा0वि0 बजीना में 02 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 14.46 लाख, विधानसभा सल्ट में शक्ति पीठ ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत रू0 1322.63 लाख, रतखाल सीमारिस्टाना ग्राम समूह पेयजल योजना लागत रू0 1219.20 लाख, रा0उ0मा0वि0 झड़गाॅव में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत रू0 55.10 लाख, रा0इ0का0 देवायल में 4 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 45.92 लाख, रा0इ0का0 झिमार में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत रू0 45.75 लाख, रा0इ0का0 नैनवालपाली में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत रू0 45.56 लाख, रा0इ0का0 मानिला में 4 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 45.41 लाख, रा0इ0का क्वैराला में 4 कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 45.08 लाख, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चित्तौड़खाल भवन निर्माण लागत रू0 48.45 लाख, रा0प्रा0वि0 जमरिया कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 20.25 लाख, विधानसभा जागेश्वर में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से हनुमान मन्दिर सिरौला मोटर मार्ग से बागपाली गाॅव तक मोटर मार्ग निर्माण लागत रू0 297.53 लाख, रा0उ0मा0 विद्यालय झालडुंगरा में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत रू0 54.16 लाख, रा0प्रा0वि0 जाठा में कक्षा कक्ष निर्माण लागत रू0 20.25 लाख। विधानसभा द्वाराहाट में कामा गाॅव में स्थित गगास नदी पर 20 मी0 स्पान स्टील गार्डर पैदल सेतु की पुर्नस्थापना एवं सुरक्षात्मक कार्य लागत रू0 75.55 लाख। विधानसभा सोमेश्वर के अन्तर्गत नैनी-जाना-गिनाई मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य लागत रू0 341.94 लाख, सोमश्वर के अन्तर्गत कालिका-दलमोटी मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधार कार्य लागत रू0 225.78 लाख है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More