देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने देश पर लगे आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए यात्नाऐं सहन की हैं, उन सभी देश भक्त क्रान्तिकारियों को नमन करता हूॅ।
आज से ठीक 42 वर्ष पहले देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी यानि 25 जून 1975 को सम्पूर्ण देश में लोकतंत्र की हत्या करते हुए देश पर तत्कालीन केन्द्र सरकार ने आपातकाल थोपा था आपातकाल से संधर्ष करते हुए अनेक लोग काल के ग्रास मंे समा गये और अनेक लोंगों ने इस काले कानून का डट कर विरोध किया।
श्री अग्रवाल ने आपातकाल के दौरान विभिन्न रुपों में सहयोग करने वाले महान देशभक्त व क्रान्तिकारियों को नमन किया। त्रिवेन्द्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विधान सभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएॅ।