देहरादून: विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू किये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान तथा सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में लगाये जाने वाले मिजल्स(खसरा)- रूबेला वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों तथा स्थानीय एजेंसियों/समुदायों से पर्याप्त सहयोग व समन्वय स्थापित करने के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों की जिम्मेदारियों को तय करने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। देहरादून 28 जून 2017 विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू किये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान तथा सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में लगाये जाने वाले मिजल्स(खसरा)- रूबेला वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों तथा स्थानीय एजेंसियों/समुदायों से पर्याप्त सहयोग व समन्वय स्थापित करने के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों की जिम्मेदारियों को तय करने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह चैहान ने अवगत कराया कि 2 जुलाई को (कालसी व चकराता ब्लाक को छोड़कर ) जनपद के समस्त सी.एच.सी, पी.एच.सी तथा सभी प्रकार के स्वास्थ्य केन्द्रों पर 0-5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जायेगी तत्पश्चात 3 जुलाई से 8 जुलाई 2017 तक डोर-टू-डोर पोलियो ड्राप्स पिलाने का अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना, इसमें लगे स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों का स्टाफ के अतिरिक्त सभी तरह के तकनीकि तथा अन्य पहलुओं का स्पष्ट आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त करना चाहा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग स्पष्ट आंकाड़ा देने में असमर्थ रहा , जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी को इस अभियान को गम्भीरता से लेते हुए इसमें लगे ब्लाक स्तर से लेकर सैक्टर स्तर तक समस्त कार्मिकों, उपलब्ध संसाधनों, प्रदान किये गये प्रशिक्षण इत्यादि की स्पष्ट रूपरेखा तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को पल्स पोलियो अभियान में लगाये गये उनके अधीनस्थ कार्मिकों की स्पष्ट उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को ऐसे सम्भावित स्थानों जहंा पर अभियान के तहत बच्चों के छूटने की सम्भावना अधिक रहती है उन क्षेत्रों की पहचान करते हुए स्पष्ट कार्ययोजना द्वारा वहां पर भी टीकारण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला विकास अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास/ पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने, परिवहन विभाग को बस अड्डो व बसों इत्यादि में कार्यक्रम के पोस्टर चस्पा करने के साथ ही पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में प्रारम्भ किये जाने वाले खसरा-रूबेला वैक्सीनेशन(9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा तथा रूबेला का संयुक्त टीकारण ) अभियान की बैठक लेते हुए विश्व स्वाथ्य संगठन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आई.सी.डी.एस, पुलिस, मनोरंजन विभाग, परिवहन विभाग, विकास एवं पंचायतराज विभाग सहित अभियान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहायक होने वाले विभागों/गैर सरकारी संस्थाओं/अल्पसंख्यक समुदाय तथा स्थानीय ऐजेंसियों को अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक समन्वय, प्रचार-प्रसार तथा कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग से छात्रों का सही विवरण प्राप्त करने, ऐसे विद्यालय जो पंजीकृत नही है उनका भी स्पष्ट विवरण प्राप्त करने, मदरसें में पढने वाले, शिशु सदन/बाल पाल्या गृहों के बच्चों तथा खनन वाले क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का चिन्हीकरण/विवरण प्राप्त करते हुए , उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाने तथा सम्बन्धित विभागों में समन्वय स्थापित करने तथा दायित्वों को तय करने के लिए जनपद स्तर, ब्लाक स्तर तथा सैक्टर स्तर पर आवश्यक बैठक/प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये, जिससे वैक्सीनेशन श्त् प्रतिशत् अथवा कम से कम 95 प्रत्शित् सुनिश्चित हो सके। उन्होने वैक्सीनेशन हेतु मानव तथा अन्य सभी प्रकार के तकनीकि संसाधनों की पहचान करते हुए समय से उसकी प्रति-पूर्ति हेतु मांग प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिससे सभी प्रकार की जरूरतें समय रहते पूरी की जा सकें। उन्होने कहा कि यह एक सामुहिक अभियान है जो सभी विभागों/ गैर सरकारी संगठनों/स्थानीय समुदायों के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा चन्द्र पंत, पुलिस अधीक्षक नगर पी.के राय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ विकास शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.जफर खान सहित सम्बन्धित विभागों, अल्पसंख्यक समुदायों के कार्मिक/सदस्य उपस्थित थे।