लंबे समय के बाद कपिल शर्मा के सितारे एक बार फिर बुलंदी पर हैं. सुनील ग्रोवर के चले जाने के बाद कपिल शर्मा शो के लिए पहली बार अच्छी खबर आई है. ये खबर है कपिल के पुराने साथी चंदन प्रभाकर के बारे में. कपिल के शो में चंदू चायवाले का किरदार निभानेवाले चंदन अब जल्द ही कपिल के शो में वापसी करेंगे. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि इस बात का ऐलान खुद चंदन ने सोशल मीडिया पर किया है.
इतना ही नहीं, चंदन की वापसी को लेकर कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो भी लोगों के सामने आ चुका है, जिसमें कपिल अपने पुराने साथी की वापसी से बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. ये प्रोमो अपने आप में बहुत खास है, क्योंकि इसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक इमोशनल टच भी लोगों को दिखाई दे रहा है. इस प्रोमो में चंदन ने आते ही कपिल का मज़ाक बनाया है.
प्रोमो में चंदन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए झगड़े का मज़ाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंदन प्रभाकर की वापसी से कपिल शर्मा शो पहले की ही तरह फेमस हो जाएगा, इस बात की उम्मीद की जा रही है. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं की चंदन की वापसी के बाद शायद सुनील ग्रोवर भी सारी कड़वाहट भूलकर शो में वापसी करेंगे. अगर ऐसा होता है, तो कपिल का शो पहले से भी ज्यादा हिट हो जाएगा और इसकी टीआरपी नंबर वन पर होगी.