16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विराट कोहली को मिली अब तक की सबसे फास्ट ऑडी आर 8

देश-विदेश

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो चुके हैं जिन्हें ऑडी की अब तक की सबसे तेज सुपरकार मिली है। कंपनी इसे Audi R8 LMX Limited Edition नाम से लेकर आई है। इस कार की कीमत 2.97 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। विराट कोहली को इस कार की डिलीवरी भी मिल चुकी है।

कंपनी सिर्फ 99 यूनिट्स बनाकर बेचेगी

ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन की कंपनी सिर्फ 99 यूनिट्स ही बनाकर बेचेगी है। भारत में इस कार को सबसे पहले लेने वाले विराट कोहली है जिन्हें इस कार की चाबी ऑडी इंडिया हेड मिस्टर जॉय किंग ने अपने हाथों से सौंपी है।

ऑडी आर8 एलएमएक्स का पावर और परफोर्मेश

ऑडी की इस सबसे पॉवरफुल सुपरकार में 5.2 लीटर वी10 इंजन लगा है तथा 7 स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस हैं। ऑडी आर8 एलएमएक्स 570 बीएचपी का पावर और 540 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हवा से बातें करने वाली इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 3.4 सेकेंड का समय लगता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

ऑडी आर8 एलएमएक्स के खास फीचर

बेहद खूबसूरत ऑडी अग्रेसिव डिजायन वाली इस कार में एलईडी और लेजर हाईबीम लाइटनिंग दी गई है। यह एक ऎसी तकनीक है जिसके तहत कार लाइट 500 मीटर तक क्लीयर रोशनी देती है। इस कार में कई सारी चीजें मेट्ट ब्लैक कार्बन फायबर से बनी हुई दी गई है जिसके चलते वजन में यह हल्की है। इसके अलावा यह कई सारे एयरबैग्स, एबीएस तथा क्रूज कंट्रोल और पार्किग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। अपने सेगमेंट में यह कार पोर्श 911, बीएमडब्लू आई8 तथा फरारी 488 जीटीबी जैसी सुपर कारों को टक्कर देने वाली है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More