लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलेपमेण्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के जनरल मैनेजर श्री राहुलजी श्रीवास्तव ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण), सड़क और पुल सम्बन्धी परियोजनाओं और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि हुडको द्वारा प्रदेश के विकास में सहयोग अपेक्षित है।
भेंट के दौरान श्री राहुलजी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के लिए हुडको द्वारा 4000 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सड़क और पुल सम्बन्धी परियोजनाओं और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए भी ऋण दिए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है।