अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इनके खिलाड़ी इस वक्त क्रिकेट दुनिया में छाए हुए हैं। 18 साल के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान की फिरकी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज विकेट गंवा रहे हैं तो दूसरी तरफ टीम बड़ी टीमों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में करारी शिक्सत दी है। हाल ही में टीम को टेस्ट टीम का दर्जा भी मिला। टेस्ट क्रिकेट से पहले टीम ने वनडे और टी 20 में कई धमाके किए अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफक ने टी 20 क्रिकेट में दोहरा शतका लगा कर नया धमाका किया है।
लोकल टी-20 टूर्नामेंट पैरागांव नांगरहर चैंपियन ट्रॉफी में शफीकुल्लाह ने काबुल स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाफ 71 गेंद पर 214 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शफीकुल्लाह ने अपनी इस पारी में 21 छक्के और 16 चौके जड़े। शफीकुल्लाह के अलावा वहीदुल्लाह शफक ने 31 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों की तूफानी पारी की बदौलत खतीज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में काबुल स्टार क्रिकेट क्लब 107 रन पर ही ढेर हो गई। शफीकुल्लाह की टीम ने इस मैच में 244 रनों की महा जीत हासिल की।
27 साल के शफीकुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 वनडे में 383 और 35 टी 20 मुकाबले में एक नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के साथ कुल 392 रन बनाए हैं। दोनों ही फॉर्मेट मनें उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है।