लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2015-16 में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर/फैजाबाद/मेरठ एवं शियाट्स डीम्ड विश्वविद्यालय इलाहाबाद तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद के लिए आयोजनेत्तर पक्ष में 127.10 करोड़ रुपये धनराशि की स्वीकृत की गई है।
शासनादेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों को स्वीकृत धनराशि में प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ की स्थापना के लिए 20.60 रुपये, अम्बेडकर नगर में महामाया कृषि अभियंत्रण एवं तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना हेतु 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कृषि विश्वविद्यालय कानुपर को 51.50 करोड़ रुपये, कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद को 35 करोड़ रुपये, कृषि अनुसंधान परिषद को 2.65 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये।
इसी प्रकार कृषि विश्वविद्यालय कानपुर को इटावा में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना के लिए 1.07 करोड़ रुपये, कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के पशु चिकित्सा विज्ञान तथा पशुपालन महा विद्यालय की स्थापना के लिए 1.61 करोड रुपये इलाहाबाद एग्रीकल्चर ़ इंस्टीट्यूट को वेतन अनुदान 14.18 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है।