देहरादून: ईसी रोड स्थित आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा तथा पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था दीपम सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 13 व 14 जुलाई को आयोजित गल्र्स आई.टी.आई (आई.आर.डी.टी) आॅडिटोरियम में दो दिवसीय मुक्त शिविर (बैठक एवं जन सुनवाई) की तैयारियों की समीक्षा के सम्बन्ध में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा ने अपर सचिव गोपाल सिंह मनराल व जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेसन को विभिन्न विभागों में लम्बित अनुसूचित जाति/जनजाति की शिकायतों से सम्बन्धित विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए आयोग की बैठक हेतु उचित जवाबदेही तय करने को निर्देशित किया। उन्होेने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों व उनके स्टाफ को आगमन के समय रिसीव करने तथा बीजापुर गेस्ट हाउस में वरिष्ठता क्रम के अनुसार ठहरने की उचित व्यवस्था हेतु पृथक-2 लाईजन अधिकारी नियुक्त करते हुए सम्बन्धित को दूरभाष न0 साझा करने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ ने उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति तथा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (मानवाधिकार आयोग प्रकोष्ठ) सुखबीर सिंह को सभी जनपदों में लम्बित शिकायत के मामलों की तत्काल समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय करने तथा व्यक्तिगत मामलों में आयोग के समक्ष सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात आयुक्त गढवाल तथा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल आई.टी.आई(आई.आर.डी.टी) आॅडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए डायस प्लान, सिटिंग प्लान, कैटरिंग व्यवस्था सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लेते हुए आयोग के मा0 सदस्य, वरिष्ठ अधिकारियों तथा फरियादियों के लिए जलपान, पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, पुलिस अधीक्षक देहात सरिता डोभाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।