देहरादून: आगामी 18 मई, 2015 से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि दिनांक 18 मई 2015 को महामहिम राष्ट्रपति विधानसभा सत्र को सम्बोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा आज अपराह्न में सत्र की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विधानसभा के आला अधिकारियों जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही कई अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों की विधानसभा सभा कक्ष में बैठक ली गई। उन्होंने विधानसभा के आला अधिकारियों को सत्र शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में तय हुआ कि सभी महानुभावों से अपराहन् 3ः00 बजे विधानसभा परिसर मे प्रवेश कर लेने का अनुरोध कर लिया जाय तथा सभी महानुभावों विधानसभा प्रथम गेट से अपने निर्धारित स्थान पर रेड़ कार्पेट तक पैदल जायेंगे। श्री कुंजवाल ने विद्युत पेयजल व चिकित्सा विभाग सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य महानिदेशक को दिये।
समस्त वाहन परिसर के बाहर डिफेंस काॅलोनी में बनी पार्किंग में पार्क करेंगे। सत्रकाल में पूर्व की भांति पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी, सचिव जगदीश चन्द्र, प्रमुख सचिव गृह मनीषा पंवार, सचिव राज्य सम्पत्ति डी.एस.गब्र्याल, एडीजी अनिल के रतुड़ी, एडीजी अशोक कुमार, संयुक्त सूचना राजेश कुमार, आई.जी. गढ़वाल संजय गुंज्याल, डी.एम.देहरादून रविनाथ रमन, एस.एस.पी. पुष्पक ज्योति, सहित लो.नि.वि, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, जिला व पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।