मुंबई: 2002 में जब सलमान खान की कार बांद्रा में बेकरी से टकराई थी उस समय सलमान की गाड़ी चला रहे थे। सलमान के साथी और गायक कमाल खान ने पुलिस को यह बयान दिया था। शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान कमाल के बयान का जिक्र हुआ था और जज ने भी सरकारी पक्ष से बयान के बारे में पूछा था।
लेकिन पुलिस को दिए बयान में कमाल खान ने कहा था कि, सलमान गाड़ी चला रहे थे जबकि उनका बॉडीगार्ड उनके पास बैठा था। मैं ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर था। हिल रोड की ओर जाते समय दांयी ओर घूमने के दौरान सलमान ने गाड़ी से नियंत्रण गंवा दिया और बिल्डिंग की सीढियां चढ़ते हुए शटर से जा टकराई। इसके बाद मैंने आवाजे सुनी और लोग कार के पास इकट्ठे हो गए। लोग चिला रहे थे कि सलमान बाहर आओ। कुछ लोग घायलों को निकाल रहे थे। जब हम नीचे उतरे तो लोग हमें धक्का देने लगे। सलमान के बॉडीगार्ड ने कहाकि वह पुलिसकर्मी है तो लोग शांत हुए।
उन्होंने आगे कहाकि, इसके बाद मैं वहां से सलमान के घर भागा और वॉचमैन से कहाकि वह सोहैल को कहो कि सलमान की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद मैं कुछ देर तक वॉचमैन की कुर्सी पर बैठा रहा और बाद में मेरे घर और फिर लोनावाला चला गया। कमाल खान ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्होंने कुछेक हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं। इसमें सलमान की फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” में “ओ ओ जाने जाना” गाना गाया था जो काफी मशहूर हुआ था।