नई दिल्ली/देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत नई दिल्ली स्थित काॅंन्सटीट्यूशनल क्लब में हिलमेल द्वारा ’केदारनाथ का पुनर्निमाण और उत्तराखण्ड का नव निर्माण’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने हिलमेल स्मारिका का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के पुनः सुचारू रूप से आरम्भ होने में उत्तराखण्ड में रहने वालों के साथ साथ प्रवासी उत्तराखण्डवासियों की भी अहम भूमिका है। प्रवासी उत्तरखण्ड के लोग राज्य को और आगे ले जाने और विकास में गति देने के लिए अपना सहयोग दें। उन्होने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाने वाले प्रवासी उत्तराखण्ड नागरिकों को हिल रत्न सम्मान से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के संयोजक मंजित नेगी ने बताया कि हिलमेल वेबसाइट पिछले दो वर्षाे से लगातार हिमालय में घटने वाली हर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों को लोगों तक पहुंचा रही है, जिससे भारतीय और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के साहसिक प्रयासों की जानकारी लोगों तक पहंुच रहीे है वहीं पहाड़ से जुडे़ मुद्दों को भी वेबसाइट के माध्यम से आम जन तक पहंचाने का काम किया जा रहा है।
विचार गोष्ठि में हिलमेल से जुडे़ वाइस एड. अनुराग थपलियाल, आईजी एस एस कोठियाल सेवानिवृत्त बीएसएफ, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, वाईएस बिष्ट, शंकर डंगवाल, महंेद्र नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
4 comments