बीजापुर: बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से फिक्की महिला आग्रेनाइजेशन के सदस्य के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती शिल्पी अरोड़ा ने भेंट की। भेंट के दौरान श्रीमती अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फिक्की महिला आग्रेनाइजेशन देश में महिला उद्यमियों का संगठन है।
इस संगठन का एक दल हैदराबाद से आगामी दिनों में उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय भ्रमण पर आ रहा है, जो यहा संचालित विकास योजनाओं से भी रूबरू होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिलाएं देश-विदेश में हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होेने उत्तराखण्ड भ्रमण पर आ रहे दल को मुख्यमंत्री आवास पर चाय पर आमंत्रित किया। उन्होने कहा राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाए संचालित कर रही है।
6 comments