देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आज आई.टी.आई. निरंजनपुर के सभागार में वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में बहुद्ेशीय कल्याण शिविर/जनता दरबार का आयोजन किया । शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 305 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें बृद्धावस्था के 202 आवेदन पत्र एवं विधवा पेंशन के 59 आवेदन पत्र तथा 34 आवेदन पत्र विकलांग के प्राप्त हुए एवं पुत्री के विवाह के लिए 2, पारवारिक आर्थिक सहायता के 7 एवं कन्या धन योजना के अन्तर्गत 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ । इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए यह बहुउद्ेशीय शिविर का आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उन्ही के ही क्षेत्रों में ही एक छत के नीचे प्राप्त हो जहां सभी सम्बन्घित विभाग एक साथ उपलब्ध रह कर उनके आवेदन पत्रों की जांच एवं निरीक्षण कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हे प्राप्त हो सके तथा पात्रों को अनावश्यक अधिकारियों के चक्कर न लगाने पडे, इससे समय एवं पैसे दोनों की बचत होती है तथा पात्रों को आसानी से योजना का लाभ पात्र हो जाता है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के पिछडे एवं असहाय लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडना है तथा सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उनका लाभ उन तक पंहुचाना है। उन्होने कहा कि सरकार की मश्ंाा समाज के अन्तिम छोर में जो पात्र व्यक्ति खडा है उस तक पंहुचाने की है, जिसके लिए इस तरह के बहुउदे्शीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिविर के माध्यम से जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए है एवं जिन में कोई कमी रह गई हो उसे पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति विधवा विकगालं एवं वृद्वावस्था पेंशन से वंचित न रहे।
उन्होने कहा कि आज लगाये गये बहुउद्ेशीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 305 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें बृद्धावस्था के 202 आवेदन पत्र एवं विधवा पेंशन के 59 आवेदन पत्र तथा 34 आवेदन पत्र विकलांग के प्राप्त हुए जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर 13 विगंलागता के प्रामण पत्र जारी किये गये है तथा शेष को परीक्षण हेतु भेजे गये है। उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से पुत्री के विवाह के लिए 2, पारवारिक आर्थिक सहायता के 7 एवं कन्या धन योजना के अन्तर्गत 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जिसे सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उन्होने शिविर में उपस्थित लोक निर्माण, जल संस्थान सिचंाई, विद्युत, एम.डी.डी.ए. के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए उन्होने लोक निर्माण विभाग एम. डी.डी.ए. को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो सडकें ठीक नही है ऐसे क्षेत्रों की सडको को ठीक किया जाय तथा पेयजल विभाग को जलापूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिये है । उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम के पानी की समस्या बनी रहती है इसके लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की विद्युत व्यवस्था दुरस्थ रखें तथा जिन क्षेत्रों में विद्युत तारे झूल रही है उन्हे दुरस्थ किया जाय। उन्होने यह भी अवगत कराया कि दिनांक 17 मई 2015 को प्रातः 10ः30 बजे से सांय 3 बजे तक मेहूवाला इण्टर कालेज, व 24 मई 2015 को प्रातः 10ः30 बजे से सांय 3 बजे तक राधा कृष्ण वैडिंग प्वांट बंजारावाला तथा 31 मई 2015 को प्रातः 10ः30 बजे से 3 बजे तक लेक गार्डन सेवलाखुर्द्ध निकट राजाराम मोहन राय एकेडमी देहरादून में बहुउद्शीय शिविर आयोजित किये जाएगें। जिसमें जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण, पार्षद सीताराम नौटियाल,गुरूमीत बग्गा, ग्राम प्रधान सेवलाकला, ग्राम प्रधान सेवलाकला खुर्द हरी प्रसाद भटट, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, प्रधान बंजारावाला घनीमाला, उपाध्यक्ष कैन्ट बोर्ड क्लेमनटाउन सुनील कुमार, मांमचन्द, लेखराज अग्रवाल, टी.पी. तिवारी, राजेश मिततल, जिलासमाज कल्याण अधिकारी रात अवतार सिंह, जिलापंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, डिप्टी सी.एम.ओ. श्रीमती भागीरथी जगपागी, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस. पांगती जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.एस.पी. सिंह,तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
6 comments