इटावा: दिल्ली से कानपुर आने वाली महानन्दा एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन भर्थना से जनरल कोच में शिवम तथा सोनू निवासीगण यादवनगर थाना भर्थना जनपद इटावा तथा रामकिशन कठेरिया उर्फ बोहरा निवासी रूरूगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया इन्होंने टूण्डला से अछल्दा तक के लिये यात्रा कर रहे यात्री कमलेश कुमार निवासी लालपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया तथा रंजीत कुमार मण्डल निवासी कस्बा व थाना कोछा धवन जनपद किशनगंज बिहार के साथ रेलवे स्टेशन भर्थना से ट्रेन चलते ही मारपीट की तथा कमलेश से 14000 रूपये तथा रंजीत से 8000 रूपये छीन लिये तथा सोनू व राम किशन मौके से भाग गये। जनता द्वारा कोच में मौके पर ही शिवम को पकड़ लिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू को रेलवे स्टेशन इटावा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1000 रूपये बरामद हुए ।
इस संबंध में थाना जीआरपी इटावा पर कमलेश कुमार व रंजीत कुमार मण्डल की तहरीर पर मु0अ0सं0 87/17 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिवम निवासी यादवनगर थाना भर्थना जनपद इटावा ।
2- सोनू निवासी यादवनगर थाना भर्थना जनपद इटावा।
बरामदगी
1-लूट का 1000 रूपया