इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होगी। पूरे हिंदुस्तान को उम्मीद है कि इस बार बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी। मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अब तक लाज़वाब प्रदर्शन किया है और टीम ने सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सभी को अपनी क्षमता दिखा दी है। भारतीय टीम अब चाहेगी कि उसे टूर्नामेंट में अपनी कड़ी मेहनत का सुखद फल मिले।
लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाली बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गई हैं। जिसके चलते उनका फाइनल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान हरमनप्रीत के कंधे में चोट लग गई है। चोट लगने के बाद वो दोबारा नेट प्रैक्टिस करने नहीं आईं। बताया जा रहा है कि उनके कंधे में दर्द की शिकायत है। चोटिल होने के बाद बर्फ से सिकाई की जा रही है।
13 comments