देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में प्रिंसिपल प्रोगे्रसिव स्कूल एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून शिक्षा हब के रूप में देश-दुनिया मे जाना जाता है।
देहरादून व उत्तराखण्ड की इस पहचान को बनाये रखने में सभी स्कूल अपना सक्रिय सहयोग दे। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों का प्रयास होना चाहिए कि वे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन जो भी निर्णय ले, उसकी जानकारी आमजन को भी होनी चाहिए। प्रयास किया जाय कि अधिक से अधिक पारदर्शिता बरती जाय। छात्रहितों का पूरा ध्यान रखा जाय। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमण्डल में पेस्टलवीड कालेज के अध्यक्ष प्रेम कश्यप, समर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य कर्न. जसविंदर सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डी.एस.मान, कैम्ब्रियन हाॅल स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. एस.सी.बिला सहित अन्य स्कूलों के प्रधानचार्य व प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।