नयी दिल्ली: टीम इंडिया की 2011 विश्व विजेता टीम के सदस्य रह चुके मुनाफ पटेल को दिल्ली की एक अदालत की तरफ से सम्मन भेजा गया है। दरअसल, अदालत ने उन्हें चेक बाउंस होने के मामले में बतौर अभियुक्त सम्मन भेजा है। दिल्ली के रहने वाले सुनील कुमार अग्रवाल ने चेक बाउंस के मामले में शिकायत दर्ज की थी जिसके परिणामस्वरूप मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने यह सम्मन जारी किया।
इस सम्मन के अनुसार मुनाफ पटेल और एक फर्म समेत सात अन्य अरोपियों को एक नवंबर या इससे पहले उपस्थित होने को कहा गया है। शिकायतकर्ता अग्रवाल के मुताबिक़ उन्हें जून में 25.50 लाख रूपये का चेक निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दिया गया था जो कि बाउंस हो गया। गौरतलब है कि मुनाफ फर्म के निदेशकों में से एक हैं जिसके कारण उन्हें भी सम्मन मिला है। मुनाफ और अन्य आरोपियों को सम्मन भेजते हुए अदालत ने कहा कि इस अपराधिक मामले में संज्ञान लेते हुए, मुनाफ और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 138 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।