पटना: नीतीश सरकार की कैबिनेट में एक मात्र मुस्लिम मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ फिरोज ने कहा है कि उन्हें ‘जय श्रीराम’ कहने में कोई गुरेज नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक खुर्शीद ने कहा, ‘बिहार के विकास और समरसता के लिए मैं ‘जय श्री राम’ कहूंगा, मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है. मैं अपने इस कथन से कभी भी कदम पीछे नहीं हटूंगा.’ खुर्शीद पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा सीट से जदयू के विधायक हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश के कई हिस्सों में जय श्रीराम बोलने को लेकर कई लोग विरोध जता चुके हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने पर आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा तंज कसते हुए कहा था, ‘नीतीश कुमार हे राम से जय श्रीराम बोलने लगे हैं.’ नीतीश मंत्रिमंडल में एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा खुर्शीद उर्फ फिरोज को अल्पसंख्यक कल्याण और गन्ना उद्योग विभाग सौंपा गया है.
जय श्रीराम बोलने पर फतवा: मंत्री खुर्शीद अहमद के जय श्रीराम बोलने पर फतवा जारी किया गया है. ये फतवा इमारत शरिया की ओर से जारी किया गया. इसपर खुर्शीद अहमद ने कहा कि मैं इमारत शरिया का सम्मान करता हूं. उन्हें फतवा जारी करने से पहले मेरा इरादा पूछना चाहिए था. मुझे डर क्यों होना चाहिए? हम सभी इंसान हैं और इस्लाम का कहना है कि किसी से नफरत नहीं करो. आपको प्रेम फैलाना चाहिए.