नयी दिल्ली: नेशनल अकाली दल (एनएडी) के कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ती जमाखेारी और महंगाई के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। एनएडी के कार्यकर्ता अपने साथ प्याज, टमाटर और दालें लेकर आए थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
एनएडी के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कार्यकर्ताओं को संबाधित करते हुए कहा कि आंकड़ों में आज बेशक महंगाई कम हुई है, लेकिन जमाखोरों की वजह से आज आवश्यक जिंसों के दाम आसमान छू रहे हैं।
पम्मा ने दावा किया कि महंगाई में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह जमाखोर द्वारा आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक जमा करना है। इससे इन जिंसों की तंगी हो जाती है जिससे दाम चढ़ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज टमाटर जहां 100 रुपये किलो पर पहुंच चुका है, वहीं अन्य आवश्यक जिंसों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस बीच, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर की कीमत एक माह से अधिक से आसमान पर पहुंच चुकी है। कई स्थानों पर टमाटर का खुदरा भाव करीब 100 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर चल रहा है। मंत्रालय के 29 जून तक के आंकड़ों के अनुसार महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में यह 92 रुपये किलोग्राम पर है। कोलकाता में 95 रुपये, मुंबई में 80 रुपये और चेन्नई में 55 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है। एनएडी नेता ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारों को जमाखोरों के खिलाफ तुरंत कड़े कदम उठाकर आम जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकारें जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई में विफल रहती हैं तो हम इस मामले पर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।