ऋषिकेश: प्रथम जिला जू जिट्सू प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने खिलाडियों के मैट खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से एक लाख रूपये देने की घोषणा की।
व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में आयोजित जिला स्तरीय जू जिट्सू प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि खिलाड़ी खेल से जहाॅ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है वहीं खेल से वे मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा है कि जू जिट्सू खेल खिलाड़ियों के आत्मरक्षा के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि विशेषकर बालिकाओं को इस खेल में अत्म निर्भर होना ही चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के माध्यम से भी प्रयास करेंगे कि जू जिट्सू खेल उत्तराखण्ड खेल नियमावली में भी शामिल हो सके। उन्होंने अपनी विधायक निधि से खिलाड़ियों को मैट खरीदने हेतु एक लाख रूपये की घोषणा करते हुए कहा है कि यदि इस खेल में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं तो वे विधायक निधि से भविष्य में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए और भी धनराशि खर्च करेंगे।
इस अवसर पर इन्द्र कुमार गोदवानी, सभासद शिव कुमार गौतम, राजेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र नेगी, व्यापार सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष नवल कपूर, चिराग तनेजा, दक्षिण अफ्रिका के कोच मिस्टर पैरी, विनय कुमार जोशी, ललित मोहन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तम असवाल ने किया।