देहरादून: वाणिज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राज्य कर आयुक्त श्री श्रीधर बाबू अद्दांकी की अध्यक्षता में जी.एस.टी. के सम्बन्ध में सभी संविदी विभागों के विधिक दायित्वों के निर्वहन के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पाॅवर पाॅईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अपर आयुक्त (लेखा) श्री गंगा प्रसाद द्वारा जी.एस.टी. के अन्तर्गत संविदी विभागों के पंजीयन एवं टी0डी0एस0 कटौती सम्बन्धित प्रावधानों पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वित्त नियंत्रकों एवं विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जी.एस.टी. पोर्टल पर चालान जनरेशन, भुगतान एवं टी0डी0एस0 सम्बन्धी रिटर्न फाईलिंग के प्रावधानों, सम्बन्धित शास्तियों एवं जी.एस.टी. के अन्य विधिक प्रावधानों से श्री पीयूष कुमार, एडिशनल कमिश्नर (विशेष वेतनमान) द्वारा सभी को अवगत कराया गया। राज्य कर आयुक्त श्री श्रीधर बाबू अद्दांकी एवं एडिशनल कमिश्नर, श्री विपिन चन्द्र द्वारा संविदी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया गया।
कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को टी0डी0एस0 कटौती सम्बन्धी जानकारियों की लिखित सामग्री एवं फोल्डर उपलब्ध कराये गये। राज्य कर आयुक्त द्वारा सभी विभागों को आश्वस्त किया गया कि जी.एस.टी. के सम्बन्ध में सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को वाणिज्य कर मुख्यालय में पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक वह सभी विभागों से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेगें व सभी शंकाओं का निराकरण किया जायेगा। अन्त में राज्य कर आयुक्त महोदय द्वारा जी.एस.टी. के दायित्वों के निर्वहन के प्रति सभी को जागरूक करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में विभाग की ओर से ज्वाइन्ट कमिश्नर श्री अनिल सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर्स श्रीमती प्रीति मनराल एवं श्री जगदीश सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।