आजमगढ़: स्वाट टीम को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि जय हिन्द यादव पुत्र शिवपूजन यादव, निवासी-खिलवा, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़ ग्राम देवकली, थाना मेंहनगर में आज आने वाला है इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम प्रभारी श्री अरविन्द यादव व आरक्षी विनय कुमार सिंह देवकली थाना मेंहनगर क्षेत्र में मौजूद थे कि इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयहिन्द यादव सामने से आता हुआ दिखायी दिया, स्वाट टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर जयहिन्द द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी।
स्वाट टीम प्रभारी द्वारा तत्काल अपराधी से मोर्चा लेते हुए स्थानीय थाने को मदद हेतु सूचित किया गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मेहनगर द्वारा भी घेराबंदी की गयी। जयहिन्द के द्वारा की गयी फायरिंग से स्वाट टीम प्रभारी श्री अरविन्द यादव, आरक्षी विनय, थाना प्रभारी मेहनगर घायल हो गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मंे अपराधी जयहिन्द को भी गोली लगी, जिससे पुलिस मुठभेड़ में उसकी मृत्यु हो गयी।
आजमगढ पुलिस टीम की इस साहसिक कार्यवाही की पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ने सराहना की है एवं पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
मृत अभियुक्त
01. जयहिन्द यादव पुत्र शिवपुजन यादव, निवासी-खिलवा, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0 416/09 धारा 452/323/504/506/325 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
02. मु0अ0सं0 142/14 धारा 387/506 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
03. मु0अ0सं0 168/14 धारा 386/419/420 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
04. मु0अ0सं0 169/14 धारा 307/419/420/34 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
05 मु0अ0सं0 70/15 धारा गैगेस्टर एक्ट, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
06. मु0अ0सं0 141/15 धारा 307 भा.द.वि., थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
07. मु0अ0सं0 142/15 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
08. मु0अ0सं0 700/15 धारा 302/506/120 बी, भा.द.वि., थाना-चिरैयाकोट, मऊ।
09. मु0अ0सं0 1182/15 धारा गैगेस्टर एक्ट, थाना- चिरैयाकोट, मऊ।
10. मु0अ0सं0 117/1़6 धारा 307 भा.द.वि., थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
11. मु0अ0सं0 119/16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
12. मु0अ0सं0 232/16 धारा 379/411 भा.द.वि., थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़।
13. मु0अ0सं0 80/17 धारा 392/411/120 बी भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
बरामदगीः-
एक अदद् 09 एमएम पिस्टल मय कारतूस।
एक अदद् मोटर साईकिल।
पुलिस टीम
1. प्रभारी स्वाट टीम श्री अरविन्द यादव व श्री अश्वनी पाण्डेय मय टीम।
2. प्रभारी थाना मेंहनगर, मय हमराह।