नई दिल्ली: एम वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे, वेंकैया नायडू ने विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पराजित किया, वेंकैया को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए।चुनाव अधिकारी शमशेर के शरीफ ने यह जानकारी दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वेंकैया नायडू को बधाई दी।नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पीटीआई से कहा।मैं कृतार्थ हूं।मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं का समर्थन देने के लिये आभारी हूं।