लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘नया सवेरा नगर विकास योजना’ के अन्तर्गत 12 नगर पंचायतों को चालू वित्तीय वर्ष में 645.19 लाख रुपये की धनरारशि ब्याज रहित ऋण के रूप में स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत, फतेहपुर 84 जनपद-उन्नाव को 30.97 लाख रुपये, नगर पंचायत, ऊगू, जनपद-उन्नाव, को 30.10 लाख रुपये, नगर पंचायत, जलाली, जनपद-अलीगढ़ को 40.71 लाख रुपये, नगर पंचायत, फैज़गंज, जनपद-बदायूं को 46.95 लाख रुपये, नगर पंचायत, मोहनपुर, जनपद-कासगंज को 39.13 लाख रुपये, नगर पंचायत, फलावदा, जनपद-मेरठ को 8.41 लाख रुपये, नगर पंचायत, किठौर, जनपद-मेरठ को 79.33 लाख रुपये, नगर पंचायत, हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद को 94.03 लाख रुपये, नगर पंचायत, झूंसी, जनपद-इलाहाबाद को 64.72 लाख रुपये, नगर पंचायत, उमरी जनपद-मुरादाबाद को 47.47 लाख रुपये, नगर पंचायत, शीशगढ़, जनपद-बरेली को 41.85 लाख रुपये तथा नगर पंचायत, पतला, जनपद-गाजियाबाद को 51.52 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस प्रकार कुल 06 करोड़ 45 लाख 19 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से 12 नगर पंचायतों द्वारा नया सवेरा नगर विकास से संबंधित कार्य कराये जायेंगे।