देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में प्रशासनिक टीम के साथ देहरादून शहर को गढ्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से बैठक ली। उन्होंने कहा अभी तक सर्वे में पाया गया 98 गढ्ढे को 5 दिन मंे भर दिया जाय। इस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाय। देहरादून प्रदेश की छवि को दर्शाता है, इसको गम्भीरता से लेते हुए पिछले दिनों गढ्ढों के कारण होने वाली दुर्घटना को गम्भीरता से लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन हर हाल में पूरा होना चाहिए है। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जाए ताकि जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए। आज 982 सड़कों का निरीक्षण डीएम/एसएसपी के निर्देश पर सुबह फोटो के साथ किया गया। इसका विवरण पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कहा-कहा विशेष कार्य की आवश्यकता है, जानकारी दी गयी।
मंत्री जी ने कहा सड़क के अनुसार तैनात जे.ई. की सूची उपलब्ध कराई जाए। दुर्घटना होने और दैनिक कार्य की दृष्टि से चिन्हित गढ्ढे पर कार्य करने के लिए बजट की कमी नहीं आएगी। मंत्री ने कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। कल डीएम/एसएसपी के साथ कार्य प्रारम्भ होने की जानकारी स्वयं लेने के लिए क्षेत्र में निकलेंगे। बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, डीएम देहरादून एस.ए.मुरूगेशन, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल, सीडीओ गिरधारी सिंह रावत सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।