देहरादून: प्रदेश के श्रम मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारी एवं शासन और निदेशालय के साथ त्रिपक्षीय बैठक की।
बैठक में विभागीय नियमावली को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया। विभागीय नियमावली बनने से विभाग एक मानक रूप में कार्य करेगा। बैठक के दौरान यह भी किया गया जिन कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि निर्धारित 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें एक माह के भीतर स्थाई किया जाय। जिस कर्मचारी कि जिस दिन प्रोन्नति होनी है, उसे उसी दिन से प्रोन्नति दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। बैठक में यह भी कहा कि विभाग में जिन रिक्त पदों पर नियुक्तियाॅं होनी हैं, उन पर अधियाचन लोक सेवा आयोग और अधिनस्थ सेवा चयन आयोग को तत्काल भेजा जाय।
कौशल विकास, प्रशिक्षण, सेवायोजना विभाग के एकीकरण कर के एक सचिव व एक निदेशक पद की तैनाती के संदर्भ में कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया। नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग न किया जाय। यदि आउटसोर्सिंग की आवश्यकता पड़े सम्पूर्ण मानक का पालन किया जाय।
बैठक में कहा गया कि ऐसे आईटीआई जहाॅ अनुपयोगी ट्रेड हैं और छात्रों की संख्या कम है, इनके सम्बन्ध में प्रदेश के उद्योगों के सम्बन्ध में बैठक कर इस प्रकार के ट्रेड को सीखाने की व्यवस्था की जाय जहाॅ सीधे-सीधे रोजगार मिले। ऐसे लोगों को नये भवन में शिफ्ट किया जाय।
इस अवसर पर अपर सचिव श्रम सेवायोजन पंकज पाण्डेय, निदेशक श्रम सेवायोजन अशेक कुमार, अपर निदेशक प्रशिक्षण आर0पालीवाल, उपनिदेशक सेवायोजन चन्द्रकांता, कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह, महामंत्री शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज लोहानी इत्यादि मौजूद थे।