(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेशक मेजबान कंगारू टीम भारी साबित हुई हो लेकिन फिर भी दोनों टीमों ने मिलकर इस सीरीज में तीन अनोखे विश्व रिकॉर्ड बना डाले। इस सीरीज में रिकॉर्ड तो कई बने लेकिन ये तीन ऐसे रिकॉर्ड हैं जो दोनों टीमों ने मिलकर दर्ज किए। ये वो नजारा था जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं देखा गया था।
– बल्लों की गरज, रनों की बारिशः
इस सीरीज में बेशक कंगारू टीम हर टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर भारी साबित हुई हो लेकिन फिर भी भारत के प्रमुख बल्लेबाजों ने पहले के मुकाबले इस बार ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी की। इसी के साथ एक विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। चार या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बार 5800 से भी ज्यादा रन बने जो कि पहली बार हुआ। इस सीरीज में कुल 5870 रन बने। इनमे तकरीबन 1500 रन तो सिर्फ दोनों टीमों के कप्तान स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली ने ही बना डाले।
5 comments