सहारनपुर: थाना नानौता पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत डकैती की योजना बनाते हुए ग्राम भोजपुर के पास चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, 5 जीवित कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, 3 जीवित व 2 खोखा कारतूस, एक पौनिया 12 बोर, 3 जीवित व 1 खोखा कारतूस व दो मोटर साइकिलें बरामद हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अमानुल्ला व आरक्षी तरूण कुमार एवं विपिन कुमार घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि करीब 01 माह पहले अपने साथियों के साथ मिलकर नानौता के अनुभव गार्डन में डकैती की घटना को अजंाम दिया जिसके सम्बन्ध में नानौता पर मु0अ0सं0 130/17 धारा 395 भादवि पंजीकृत है। इसके बाद करीब 01 सप्ताह पहले रामपुर कस्बा में डकैती डाली थी जिसमें पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस पर फायर कर दिया था जिसमें एक सिपाही को गोली लग गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रामुपर पर मु0अस0ं 332/2017 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0सं0 337/2017 धारा 395 भादवि पंजीकृत है। उसी दिन कई लूट की घटनाएं की थी। इस संबंध मंे थाना नानौता पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनामुल्ला उर्फ अब्दुल्ला पुत्र सनाउल्ला नि0 भैसानी थाना भवन जनपद शामली।
2. आरिफ पुत्र कय्यूम निवासी बुन्टा थाना गढीपुक्ता शामली।
3. इरफान पुत्र इकबाल निवासी बुन्टा थाना गढीपुक्ता शामली।
4. राकिब पुत्र कय्यूम निवासी बुन्टा थाना गढीपुक्ता शामली।
बरामदगी
1-एक देशी पिस्टल 32 बोर, 5 जीतिव कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर, 3 जीवित व 2 खोखा कारतूस
3-एक पौनिया 12 बोर, 3 जीवित व 1 खोखा कारतूस
4-दो मोटर साइकिलें