नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू ने पारसी नववर्ष ‘’नवरोज के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी। अपने संदेश में, उन्होंने कहा कि नवरोज़ सभी के लिए भाईचारा, करुणा और सम्मान की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पारसी समुदाय ने राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिया है।
उप-राष्ट्रपति के संदेश का पाठ इस प्रकार है :
पारसी नव वर्ष की शुरुआत के प्रतीक नवरोज के शुभ अवसर पर मैं देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला नवरोज़ सभी के लिए भाईचारा, करुणा और सम्मान की भावना का प्रतीक है। पारसी समुदाय ने राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिया है। दादाभाई नारौजी (स्वतंत्रता सेनानी), जेआरडी टाटा (उद्योग), एच.जे. भाभा (परमाणु वैज्ञानिक) और जुबिन मेहता (संगीत वादक) इस समुदाय के अनेक दिग्गजों में से ऐसे कुछ नाम हैं जिन्होंने भारत के विकास और प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नवरोज़ का यह शुभ अवसर हमारे जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाएगा।