लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने रायबरेली जनपद के ऊँचाहार विधान सभा क्षेत्र विकास खण्ड दीनशाह गौरा के ग्राम सभा साईं, इस्माइल मऊ, टिकरिया, भुलरई, गौरा खसपरी, कितूली, बरई, गुरगुजपुर में लगभग एक दर्जन से अधिक सी0सी0 रोडों का शिलान्यास व लोकार्पण किया था तथा उक्त ग्राम सभाओं में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों को विकास की सौगात प्रदान की और कहा कि विकास की राह यूँ ही निरन्तर चलती रहेगी।
सभा को सम्बोधित करते हुए डा0 पाण्डेय ने कहा कि गांव के विकास के लिए सड़क व बिजली तथा शुद्ध पेयजल का अहम योगदान होता है और इन सबके लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है। इस काम के लिए मैं निरन्तर समर्पित भाव से प्रयास करता रहा हूँ तथा भविष्य में करता रहूँगा।