वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए 19वें मुकाबले में मार्टिन गप्टिल की कप्तानी वाली गयाना अमेज़न ने कीरन पोलार्ड की बारबाडोस को 4 विकेटों से पराजित किया। बारबाडोस की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ (100) ने शानदार शतक जमाया। इसके बाद गयाना की तरफ से ओपनर चैडविक वॉल्टन (92) की बेहतरीन पारी के आगे ड्वेन स्मिथ की शतकीय पारी बेकार गई। मौजूदा टूर्नामेंट में गयाना की यह चौथी जीत है।
गयाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159/4 का स्कोर बनाया। जवाब में गयाना अमेज़न ने लक्ष्य को मात्र 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। चैडविक वॉल्टन ने शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 57 गेंदों में 92 रनों की पारी में 6 छक्के और 7 चौके जमाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
उनके अलावा ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे सोहेल तनवीर (16), कप्तान मार्टिन गप्टिल (27) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। बारबाडोस की तरफ से कीरन पोलार्ड को 4, इमरान खान और अकील हुसैन को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
इससे पहले बारबाडोस की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ (100) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 70 गेंदों का सामना किया। इसमें 5 छक्के और 10 चौके शामिल थे। केन विलियमसन (47) ने भी शानदार पारी खेली। मगर उनकी ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं। कप्तान कीरन पोलार्ड (6) कुछ ख़ास नहीं कर सके।
गयाना की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर को 3 तथा स्पिनर राशिद खान को 1 विकेट हासिल हुआ।