आगरा: थाना मलपुरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदीप कुमार को मधुनगर चैराहा थाना सदर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना मलपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 362/14 धारा 364ए भादवि मंे वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 04-08-2014 को थाना मलपुरा क्षेत्रान्तर्गत 14 वर्षीय बालक भानू प्रताप का स्कूल जाते समय अपहरण हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था। पुलिस द्वारा प्रकाश में आये 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त प्रदीप कुमार फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रदीप कुमार निवासी रानी लक्ष्मीबाईनगर कालोनी जनपद झाॅसी।