देहरादून : हिमगिरी जी यूनीवर्सिटी मैं देहरादून ट्रैफिक पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम यूनीवर्सिटी के छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों की जागरूकता के लिए आयोजित किया गया. इस मौके पर एस पी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल ने सड़क सुरक्षा पर प्रेजेंटेशन की. इसके अलावा मैक्स देहरादून के हड्डियों के डाक्टर हिमांशु कोचर ने सड़क दुर्घटना होने पर चिकित्सा सम्बन्धी उपायों से सभी को अवगत कराया.
पिछले कुछ समय से यूनीवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो 107.8 एफ एम हिमगिरी की आवाज पर उत्तराखंड पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं
एस पी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल ने अपने संबोधन मैं कहा की सड़कें और उन पर चल रहा यातायात इतना संवेदनशील होता है की गलती होने पर जान गंवाने के नौबत भी आ जाती है. इसलिए हम सभी को सड़क पर सावधानी पूर्वक रहते हुए अपने गति को नियंत्रित रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया की विज्ञानं भले ही सड़क सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट्स या फिर अन्य किस्म के उपाय कर रहा हो. लेकिन फिर भी हम सभी को कुछ छोटी छोटी सावधानियों जैसे की दुपहिया वाहन चलाते हुए सफेद कपड़ों को पहनना ताकि चालक की गाड़ी चलाते हुए भीड़ मैं भी पहचान होते हुए, को ध्यान मैं रखना चाहिए.
इस मौके पर डाक्टर हिमाँशु कोचर ने वह सभी उपाय बताये जो सड़क पर किसी घायल की तुरंत सहायता कर सकता है. इस से पूर्व एस पी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल के स्वागत करते हुए यूनीवर्सिटी के उपकुलपति डाक्टर राकेश रंजन ने उत्तराखंड पुलिस के सड़क जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा की कैसे आज से दस साल पहले पुलिस केवल अखबार मैं विज्ञापन देकर काम करती थी. हालाँकि आज तस्वीर अलग है
इस मौके पर यूनीवर्सिटी के कुलसचिव डाक्टर सुरेश ध्यानी, वित्त नियंत्रक अंतरदीप सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विष्णु माथुर मौजूद थे. कार्यक्रम के संयोजक यूनीवर्सिटी का मॉस कम्युनिकेशन विभाग रहा.