मुंबई: संजय दत्त और अदिती राव हैदरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूमि’ का नया गाना ‘लग जा गले’ रिलीज कर दिया गया है. इस प्यारे से रोमांटिक गाने को अदिती और सिद्धांत गुप्ता पर फिल्माया गया है. गाने को राहत फ़तेह अली खान ने इसे अपनी आवाज दी है और इसे सचिन जिगर ने कंपोज किया है. प्रिया सरैया ने इस गाने के बोल लिखे हैं.
गाने को आगरा के ताजमहल के पास स्थित स्थानीय जगहों पर फिल्माया गया है. गाने में अदिती और सिद्धांत एकदूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी अच्छी है.
फिल्म भूमि बाप और बेटी के बीच के रिश्ते को दिखाती एक इमोशनल ड्रामा फिल्म हैं. जो 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय दत्त की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. वैसे इस फिल्म के बाद संजू बाबा के पास एक के बाद एक करके कई फ़िल्में हैं. जिसमे साहब बीवी और गैंगस्टर 3, मलंग और तोरबाज मुख्य है.