देवरियाः श्री मोहन निषाद उम्र 14 वर्ष पुत्र नरेश निवासी ग्राम भालीचैर घर से दुकान जा रहा था कि ग्राम घालीचैक के पास श्री सुरेश तिवारी, बीजेपी विधायक बरहज की स्कूल बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय पुरूष/महिलाओं द्वारा बस में तोड़फोड़ की गयी एवं चालक रघुबर पाल के साथ मारपीट की गयी, जिसे घायलावस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना स्थल के पास रोडजाम कर किया गया अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है ।