साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर अब्राहम डी विलियर्स ने वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। हालांकि वो तीनों फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। डी विलियर्स के इस्तीफे के बाद फाफ डू प्लेसी को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। डू प्लेसी टेस्ट और टी 20 टीम की कमान पहले से ही संभाल रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले डी विलियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डाल कर अपने इस्तीफे की बात की। डी विलियर्स ने कहा कि पिछले 12 महीनों से बहुत कुछ कहा और लिखा गया और अब मैं ये समझता हूं कि सारी बातें साफ कर दूं।
खुद को थका हुआ महसूस कर रहे डी विलियर्स ने कहा, पिछले एक या दो साल से मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा हू। मैंने अपने कमीटेंट को पूरा करने की पूरी कोशिश की। मैं और मेरी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ काफी खुश हैं, 2014 के बाद से दोनों बच्चों का संभलाना और तीनों फॉर्मेट में खेलते रहने से मैं काफी थक सा गया हूं। उन्होंने कहा कि अपने करियर को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से इस मुद्दे पर बात की।
Looking forward to a great summer #ProteaFire pic.twitter.com/yojybIrvjZ
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 23, 2017
क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात करते हुए उन्होंने कहा, फाफ दोनों फॉर्मेट में शानदार काम करे हैं, इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने बोर्ड के सामने इस्तीफे का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने आगे कहा, पिछले 6 साल से टीम की कमान संभालना एक बेहतरीन अहसास है और मुझे काफी गर्व महसूस होता है,लेकिन अब समय आ गया है कि इस जिम्मेदारी को कोई और संभाले। अपने इस बयान के साथ डिविलियर्स ने साफ कर दिया कि वो अभी तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए खेलना चाहते हैं।