लखनऊ: अन्र्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर 22 मई को पूर्वांहन 9:30 बजे प्लूटो हाल, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठन, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में उ0प्र0 राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा ‘सतत् विकास के लिए जैव विविधता‘‘ (Biodiversity for sustainable development) विषय पर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेन्टर फार इन्वायरमेन्ट एजुकेशन, अहमदावाद के पद्म श्री कार्तिकेय वि0 साराभाई हैं।
राष्ट्रीय गोष्ठी में श्री संजीव सरन अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड व प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण-उ0प्र0 शासन, डा0 रूपक डे, प्रमुख वन संरक्षक, उ0प्र0 श्री सुनील पाण्डेय सचिव वन, उ0प्र0 शासन, श्रीमती प्रतिमा सिंह सचिव उ0प्र0 राज्य जैव विविधता बोर्ड, वरिष्ठ वनाधिकारियों, विद्यार्थियों, विशेषज्ञों एवं विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जायेगा।