देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ प्रांतों में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों पर उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी और डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी को बुलाकर स्थिति की जानकारी ली। उन्होने सभी सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि अगले तीन-चार दिनों तक सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में संयम एवं धैर्य का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से हल निकाला जाए। पुलिस महानिदेशक श्री रतूड़ी ने कहा सभी सीमावर्ती जिलों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की गई है। प्रत्येक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इस अवसर पर आई0जी0 अभिसूचना श्री अंशुमन कुमार भी उपस्थित थे।