लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में समाजवादी पेंशन योजना से 45 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गत वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 40 लाख में पाँच लाख और नये लाभार्थियों की बढोत्तरी कर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जनपदवार व वर्गवार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों से अल्पसंख्यको के लिए एक लाख , अनुसूचित जाति/जनजाति 1.20 लाख तथा अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य के लिए 1.80 लाख कुल चार लाख लाभार्थी तथा शहरी क्षेत्रों से अल्पसंख्यकों के लिए 25 हजार, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 30 हजार तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के लिए 45 हजार कुल 1 लाख लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित है। इस प्रकार लाभान्वित परिवारों में से 30 प्रतिशत (13.50 लाख) अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत (11.25 लाख) अल्पसंख्यक तथा 45 प्रतिशत (20.25 लाख) अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी होंगे। जिसके लिए कुल 2727 करोड़ रू0 का बजट प्राविधान किया गया है। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवारों द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मानकों को पूर्ण करने पर प्रति वर्ष मासिक पेंशन की धनराशि 500 रू0 मंे 50 रू0 की वृद्धि की जायेगी। इस प्रकार से अगले 6 वर्षोंे में समाजवादी पेंशन की अधिकतम धनराशि 750 रू0 प्रतिमाह तक हो सकेगी। उन्हांेने बताया कि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी कमजोर वर्गों के गरीब परिवारों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में अपनी महत्वाकांक्षी पंेशन योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम मंे गत वित्तीय वर्ष मंे 40 लाख गरीब परिवारों को इस पेंशन योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमंे से 33,35,274 लाख परिवारों को पंेशन योजना से लाभान्वित किया गया। जिसके लिए कुल 19,99,3,542 लाख रूपये खर्च किया गया।