देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने खेल दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी स्मृति में सम्पूर्ण देश में खेल दिवस मनाया जाता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी खेल दिवस के अवसर पर यह संकल्प लें कि खेल के क्षेत्र में अपना प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर रहे। श्री अग्रवाल ने खेल दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।