नई दिल्ली: बांग्लादेश नौसेना प्रमुख एडमिरल निजामुद्दीन अहमद 28 से 30 अगस्त, 2017 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को मजबूत बनाना और नौसैनिक सहयोग के लिए नए अवसरों का पता लगाना है। वे चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी और नौसेना प्रमुख एडमिरल श्री सुनील लांबा और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 28 अगस्त, 2017 को द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। एडमिरल निजामुद्दीन अहमद का वायुसेना प्रमुख से मिलने का भी कार्यक्रम है तथा वे नई दिल्ली में आधिकारिक बैठकों के एक हिस्से के रूप में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा सचिव से भी मुलाकात करेंगे। नई दिल्ली के अलावा एडमिरल निजामुद्दीन अहमद का विशाखापत्तनम जाने का कार्यक्रम है, जहां वे आईएनएस कलिंग, आईएनएस कर्ण और आईएनएस साहवाहन सहित विभिन्न नौसैनिक प्रतिष्ठनों का भ्रमण करेंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच नौसैनिक सहयोग परम्परागत रूप से बहुत मजबूत रहा है, जिसमें प्रशिक्षण के माध्यम से परिचालन बातचीत, पोर्ट कॉल, क्षमता निर्माण के साथ-साथ पैसेज अभ्यास और क्षमता वृद्धि पहल सहित, व्यापक क्षेत्र शामिल हैं। बांग्लादेश की नौसेना हिंद महासागर संगोष्ठी (आईओएनएस) की अध्यक्ष भी है, जो भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किया गया बहुपक्षीय समुद्रीय सहयोग मंच है। बांग्लादेश की नौसेना का नवम्बर, 2017 में आईएमएमएसएआरईएक्स नामक अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय समुद्रीय खोज और बचाव अभ्यास आयोजित करने का भी कार्यक्रम है, जिसका आईओएनएस के तहत आयोजन किया जा रहा है।