श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने अपने कार्यालय कक्ष में श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ जनता के मध्य पुलिस की छवि को और बेहतर करने के उददेश्य से निम्न बिन्दुओं पर एक कार्ययोजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गयाः-
1- यातायात व्यवस्था में सुधार, सी0पी0यू0 की कार्यक्षमता में वृद्धि।
2- ड्रग्स के कारोबार को जड़ से उखाड़ना
3- भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही.
( प्रदेश के सभी थानों पर एक बोर्ड के माध्यम से भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायत करने हेतु एक सम्पर्क नम्बर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये जा रहे है)
बैठक के उपरान्त श्री अशोक कुमार ने बताया कि उपरोक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में एक विस्तृत कार्ययोजना लगभग एक सप्ताह में तैयार कर ली जायेगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में जनता से भी उनके सुझाव आमन्त्रित किये गये है। जनता अपने सुझाव निम्न माध्यमों से उपलब्ध करा सकती हैः-
1-उत्तराखण्ड पुलिस के फेसबुक पेज-@uttarakhandpoliceonline
2- पुलिस मुख्यालय की ई-मेल-mediacellphqddn@gmail.com
3-व्हाट्सएप्प नम्बर-9897023456 पर प्रेषित कर सकते है, जनता से प्राप्त अच्छे सुझावों को भी कार्ययोजना में सम्मिलित किया जायेगा।