Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कल्याण के निकट भूस्खलन के कारण नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

Landslide near Kalyan causes Derailment of Nagpur Mumbai Duronto Express, no injuries, no casualties reported
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: कल्याण, महाराष्ट्र के नजदीक भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण ट्रेन संख्या – 12290 नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे इंजन सहित आसनगांव और वसिंद (मुंबई से 83 किलोमीटर दूर) के बीच आज सुबह पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री के घायल होने अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है। दूरंतो एक्सप्रेस के सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की प्रमुख वजह भारी वर्षा के कारण अचानक भूस्खलन बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे बोर्ड के सदस्य (रोलिंग स्टॉक) श्री रविन्द्र गुप्ता, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री डी.के.शर्मा, डीआरएम मुंबई श्री रविन्द्र गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल वैन भी एक घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गयी। बाद में यात्रियों को बसों, कारों और टैक्सियों की मदद से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया। हेल्पलाइन नंबर तत्काल जारी कर दिए गए।

पटरी से उतरे कोचों का विवरण इस प्रकार है :

  • इंजन संख्या 30270/डब्ल्यूएपी7/ए.क्यू
  • इंजन से पहला डिब्बा – सी.आर 10708 एसएलआर
  • दूसरा –  (एच/1) प्रथम एसी
  • तीसरा –   (ए/1) एसी 2 टियर
  • चौथा  –    (ए/2) एसी 2 टियर
  • पांचवा –   (ए/3) एसी 2 टियर
  • छठा  –    (बी/1) एसी 3 टियर
  • सातवां –    (बी/2) एसी 3 टियर
  • आठवां –    (बी/3) एसी 3 टियर
  • नौवां   –    (बी/4) एसी 3 टियर

हेल्पलाइन नंबर :

सीएसएमटी 022-22694040, ठाणे 022-25334840, कल्याण 0251-2311499, दादर 022-24114836, नागपुर 0712-2564342, भूसावल 02582-222286, नासिक रोड 0253-2467863, मनमाड़ 02591-222345.

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More