लखनऊ: निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग श्री आशुतोष निरंजन ने स्थानान्तरित कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किये जाने पर एक उपनिदेशक और एक सहायक निदेशक की भत्र्सना करते हुये उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। साथ ही, स्थानान्तरित और कार्यमुक्त किये गये चार सहायक निदेशकों तथा तीन अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को अभी तक अपनी अपने नवीन तैनाती स्थल, पर कार्यभार ग्रहण न किये जाने हेतु ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है और उनसे तीन दिनों के अन्दर अपना स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्धारित अवधि के अन्दर यदि इन अधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
हस संबंध में पृथक-पृथक जारी कार्यालयादेश के अनुसार विंध्याचल (मिर्जापुर) मण्डल के उपनिदेशक श्री विनोद कुमार पाण्डेय ने अपने अधीनस्थ अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय को जनपद-अम्बेडकरनगर स्थानान्तरण के बावजूद अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया है, जो शासकीय कार्यों की अवहेलना कार्य के प्रति संवेदनहीनता, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता का परिचालक है। इसी के चलते उनके कृत्य के भत्र्सना करते हुये श्री पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। इसी प्रकार देवीपाटन मण्डल (गोण्डा) के सहायक निदेशक, श्री अवधेश कुमार को अपने अधीनस्थ अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री शिवनाथ के स्थानान्तरण के बावजूद उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिये कार्यमुक्त न किये जाने पर भत्र्सना के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
श्री आशुतोष निरंजन ने जिन स्थानान्तरित व कार्यमुक्त पर अभी तक अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्य भार ग्रहण न करने वाले सहायक निदेशकों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी की है उनमें श्री हंसराज, श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, श्री ओम प्रकाश राय एवं श्री नजीब अन्सारी शामिल हैं। सूचना अधिकारी, श्री लाल बिहारी सिंह को मथुरा स्थानान्तरित और कार्यमुक्त किये जाने के बाद भी अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने पर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। जिन तीन अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को ‘कारण बताओं नोटिस जारी किया है उनमें आज़मगढ़ के श्री राम नयन यादव, गोण्डा के श्री शिवनाथ तथा मिर्जापुर के श्री ओमप्रकाश उपाध्याय शामिल हैं।
सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने सहायक निदेशक श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव श्री हंसराज द्वारा प्रस्तुत किये गये चिकित्सा अवकाश प्रार्थना पत्र को चिकित्सा परिषद से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को संदर्भित किया है।